फतेहाबाद, 10 अगस्त।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा निर्देशा अनुसार नेहरू युवा केंद्र द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत फतेहाबाद जिला के सभी खंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व युवा क्लब के युवक और युवतियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूनम कुमारी ने आज यहां बताया कि जिला में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 15 अगस्त तक स्वच्छता को
लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता व साफ-सफाई रखने बारे जागरूक किया जा रहा है। लोगों को समझाया जा रहा है कि हमारे जीवन और आसपास सफाई व स्वच्छता रखना कितना जरूरी हैउन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें और एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हैंड सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment