विधायक ने दीं फतेहाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक की प्रबंधक कमेटी के चुनाव जीतने वाले डायरेक्टर को बधाई
रतिया, 10 अगस्त।
दि फतेहाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड फतेहाबाद की प्रबंधक कमेटी के विभिन्न कृषक जोन के लिए चुने गए
डायरेक्टर ने विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा से मुलाकात की। इस मौके पर विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने विभिन्न कृषक जोन के डायरेक्टर को मिठाई खिलाई तथा चुने गए सभी
डायरेक्टर को बधाई दीं। सोमवार को कृषक जोन नंबर 1 से चुनाव जीतने पर माखन कम्बोज, कृषक जोन नंबर 2 से मनीराम गुज्जर, कृषक जोन नंबर 3 से नरेश टीटू, कृषक जोन
न 8 से लाजवंती ने मुलाकात की। इस मौके पर रमेश मेहता, कालू राम ओढ़, केवल मेहता, भीम लाम्बा, सरपंच महेंद्र व जिंदी आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment