पाली ललितपुर न्यूज:- आखिरी सोमवार को शिवालयों में हर हर महादेव
पाली ललितपुर| भगवान शिव का महीना कहलाने वाला सावन माह के आज आखिरी सोमवार पर शिव भक्तों के द्वारा मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया. शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों की ओर से शिव के रुद्राभिषेक श्रृंगार सहस्त्रधारा और शिव स्तुति कर भगवान का जयघोष किया गया.
नगर के सबसे प्राचीन मंदिर नीलकण्ठेश्वर और हजारिया महादेव मंदिर, समदुआ मंदिर पर भक्तों ने शिवलिंगों पर जलाभिषेक भी किया गया. सावन के इस माह का बड़ा ही विशेष महत्तव है. सोमवार होने के कारण शिवालयों पर भक्तों द्वारा भरकर जल को चढ़ाने के लिए भी काफी भीड़ देखने को मिली. इस दिन कावड़ को शिव लिंग पर चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है.
मनोरथ सिद्धी के लिए रखा व्रत:
वहीं पौराणिक मान्यता है की अपनी मनोरथ सिद्धी के लिए महिला और पुरुष सावन मास में सोमवार का व्रत रखते है वहीं अच्छे वर की कामना के साथ कुवारी कन्याएं भी सावन के सभी सोमवारों के व्रत करती है. सावन का अंतिम सोमवार एक साथ होने को लेकर बाजार में बी खासी भीड़ थी इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
रिपोर्ट जगदीश राय
No comments:
Post a Comment