फ़तेहाबाद 12 अगस्त हुड्डा चोकी इंचार्ज राधे श्याम व पुलिस टीम द्वारा आज वाहन चैकिंग के दौरान बिना मास्क के गाड़ी व बाइक चालको के काटे चालान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश
कुमार के दिशानिर्देश अनुसार जिला मे वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया है जिला पुलिस इस कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने मे अहम भूमिका निभाने का काम कर रही हैजिला प्रशासन के निर्देशा अनुसार हर व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है! चोकी इंचार्ज श्री राधे श्याम ने सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद के ब्युरो चीफ़ उजागर सिंह को जानकारी देते हुए
बताया की फ़तेहाबाद मे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं! अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के गाड़ी व बाइक लेकर बाहर निकलते है तो उन लोगों के चालान काटे जा रहे हैं ताकि इस कोरोना संक्रमण से अपना ओर अपने परिवार के लोगों का बचाव कर सके, आम आदमी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें!सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment