Advertisement

महिला से मोबाइल छिनने के मामले को पुलिस ने कुछ घंटे में सुलझाया, छिना गया मोबाइल बरामद


 

महिला से मोबाइल छिनने के मामले को पुलिस ने कुछ घंटे में सुलझाया, छिना गया मोबाइल बरामद


फतेहाबाद, 27 अगस्त। शहर फतेहाबाद पुलिस ने छीना-झपटी की वारदात को सुलझाते हुए मोबाइल छिनने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपनी पहचान कैथल निवासी विकाश व किशन उर्फ देव निवासी किला मोहल्ला टोहाना बताई है। आरोपी से पुलिस ने छिना गया मोबाइल व वारदात मे प्रयुक्त बाइक को भी कब्जा पुलिस में लिया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों आरोपी रेलवे पुल टोहाना से एक महिला से मोबाइल छीनकर फरार हो गया थे। इस मामले में तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए चण्डीगढ रोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई साधुराम ने दोनो आरोपियों को वारदात के कुछ ही घंटो में टोहाना शहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छिना गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जा पुलिस में लिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment