84 बोतल शराब सहित एक बाइक सवार युवक को किया
गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 27 अगस्त। सदर फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए गस्त के दौरान एक बाइक सवार युवक को काबू कर उसके कब्जे से 84 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी सुनिल उर्फ सोनू निवासी धागड़ के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
कल पुलिस टीम व आबकारी टीम ने सालम खेड़ा रोड़ से शक के आधार पर एक बाइक सवार को काबू किया है। पुलिस ने उसकी तलाशी उपरांत उससे 12 बोतल बरामद हुई। आरोपी से जब पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो उसने नरमा के खेत से 72 बोतल शराब ओर बरामद करवाई। पुलिस ने शराब को कब्जा पुलिस ने लेकर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही की है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment