Advertisement

नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाले असली सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,




नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाले असली सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

फतेहाबाद, 4 अगस्त। जिला फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशा तस्करों कार्यवाही करते हुए नशीली कैप्सूलों के असली 



सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सप्लायर की पहचान विष्णु उर्फ मोनू निवासी कालवास जिला हिसार के रूप में हुई है। सदर फतेहाबाद पुलिस ने 4मई को मोटरसाइकिल 



सवार धांगड़ गांव के दो युवकों अमित कुमार उर्फ मोनू व शेषकर्ण उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 990 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने



 बताया कि वे यह नशीली कैप्सूल कालवास निवासी विष्णु से लेकर आए थे। इसके बाद से पुलिस असली सप्लायर की तलाश कर रही थी। अब उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment