फतेहाबाद, 9 अगस्त।
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला गत दिवस देर सायं फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के भट्टू रोड स्थित निवास स्थान पर पहुंचें और उनसे मुलाकात की। इस मौके पर उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल, एडवोकेट द्वारका प्रसाद मांझू सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला चंडीगढ़ से भट्टू जाते समय कुछ देर के लिए फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम के निवास स्थान पर रूके और जलपान कि
इस मौके पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह व विधायक दुड़ाराम ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए गहनता से विचार विमर्श किया। उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन मानस तक पहुंचाने के लिए चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि फतेहाबाद जिला से पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल का पुराना नाता रहा है और इस क्षेत्र की जनता से उनका बड़ा लगाव था। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद से उनका भी घनिष्ट लगाव है। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम उनके प्रिय मित्र तथा पारिवारिक संबंध भी है। रानिया विधानसभा क्षेत्र की तरह ही फतेहाबाद में भी विकास के मामले में अव्वल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की जनता की अक्षय ऊर्जा एवं बिजली विभाग से संबंधित कोई समस्या है, तो उसका शीघ्रता से समाधान करवाया जाएगा। इसके अलावा अन्य विभागों की समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक दुड़ाराम ने हरियाणा के बिजली एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया और जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment