फ़तेहाबाद : 9 अगस्त
बड़ोपल चोकी पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना मास्क के गाड़ी व बाइक चालको के काटे चालान, ओर गाड़ीयो की चैकिंग कर तलाशी अभियान के तहत वाहनों के चालान
किये गए, चोकी इंचार्ज श्री रमेश कुमार ने सलाम खाकी न्यूज चैनल के ब्युरो चीफ़ उजागर सिंह को जानकारी देते हुए बताया की फ़तेहाबाद मे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जब भीकोइ व्यकति बगेर मास्क के पाया जाता है तो उस व्यक्ति को मौके पर ही मास्क चेलान अदा करना होगा पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार जिला मे वाहन चैकिंग क
दौरान बिना मास्क के गाड़ी व बाइक चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया गया हैचोकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने आम जनता से अपिल की कोरोना संक्रमण के चलते अपना ओर अपने परिवार के लोगों का विषेश ख्याल रखा चाहिए ताकि इस कोरोना संक्रमण से बचा जा सके !
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment