Advertisement

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव भूथन कलां में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, सुनीं लोगों की समस्याएं -आयोजित कार्यक्रम में गांव की गौशाला को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की

 बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव भूथन कलां में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, सुनीं लोगों की समस्याएं

-आयोजित कार्यक्रम में गांव की गौशाला को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की

रतिया/फतेहाबाद, 9 अगस्त।

हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला गत दिवस देर सायं रतिया विधासनभा क्षेत्र के गांव भूथन कलां में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और गांव के रोहताश, कृष्ण तथा राम कुमार द्वारा आयोजित जलपान कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर बिजली मंत्री ने गांव की गोशाला को पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम व रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा सहित जिला के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। अधिकतर समस्याएं ट्यूबवैल कनेक्शन, ढाणियों में बिजली कनेक्शन, पेयजल सप्लाई, राशन कार्ड बनवाने आदि से संबंधित रही। अधिकांश समस्याओं का बिजली मंत्री ने मौके पर निपटारा किया और शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में अहम कदम उठाते हुए ट्यूबवैल के लिए जल्द से जल्द मोटर खरीदने व कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि 5-स्टार रेटिड (जो अब 3-स्टार है) सबमर्सिब्ल मोटर लगवाने की सहमति देने वाले 4230 किसानों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मोटर खरीदने के आदेश जारी कर दिए हैं जो कि अगले माह अगस्त 2020 से आनी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद इन किसानों के ट्यूबवैल कनेक्शन नवबंर 2020 तक जारी करने का लक्ष्य है। यहीं नहीं, किसानों को अपने ट्यूबवैल कनेक्शन की जानकारी घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए एक वैब-पोर्टल बनाया जाएगा ताकि उनको हर अपडेट मिलता रहे। बिजली मंत्री ने कहा कि आगामी नवंबर माह तक किसानों के प्राप्त आवेदनों पर ट्यूबवैल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।



बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अपनी बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लोस 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। उन्होंने कहा कि निगम के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते बिजली राजस्व में भी बेहतर बढोतरी हुई है, जिससे निगम को लाभ हुआ है। पूर्व की सरकारें निगम को घाटे में छोडक़र गई थी। वर्तमान समय में हरियाणा के बिजली निगम 450 करोड़ रुपये से भी अधिक के लाभ में चल रहे हैं और पिछली सरकार इन पर 33 हजार 500 करोड़ रुपये का घाटा छोडक़र गई थी। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। हमारे पास बिजली की कोई कमी नहीं है और उपभोक्ताओं तक बिजली आपूूर्ति के लिए हमें जहां भी पावर हाउसों को अपग्रेड करने की जरूरत होगी वहां करेंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 18 से 24 घंटे नागरिकों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली विकास की धूरी है, जिसके चलते हमने जहां निगम को लाभ में पहुंचाया है वहीं निगम के पास पर्याप्त मात्रा में बिजली भी है। आज के समय प्रदेश में कहीं भी बिजली की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला से उनके पिता एवं देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल का भी पुराना लगाव था। उनका भी इस जिला से पुराना नाता है। इस नाते को वे बखूबी निभाएंगे और क्षेत्र की जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नागरिक उनसे कभी भी आकर मिल सकते हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि विधायक दुड़ाराम व विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही विधायक अनुभवी, सरल स्वभाव व मिलनसार है। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के अनेक मुख्यमंत्रियों के साथ कार्य किया, परन्तु वर्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ईमानदार और बात के धनी व्यक्ति है। प्रदेश सरकार द्वारा योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल तक इस क्षेत्र की जनता मुझसे, विधायक दुड़ाराम व एडवोकेट लक्ष्मण नापा से ज्यादा से ज्यादा काम लें। 

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment