Advertisement

दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं : उपायुक्त डॉ. बांगड़ -कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण समारोह में डीसी ने 108 दिव्यांगजनों को वितरित उपकरण

 दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं : उपायुक्त डॉ. बांगड़
-कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण समारोह में डीसी ने 108 दिव्यांगजनों को वितरित उपकरण
फतेहाबाद, 11 अगस्त।
       जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने स्थानीय पटवार भवन में मंगलवार को एडिप योजना के तहत निशुल्क उपकरण वितरण समारोह में 108 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए। समारोह में उपायुक्त ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) द्वारा दिव्यांगजनों के लिए निर्मित श्रवण यंत्र, स्मार्ट कैन वॉकिंग स्टिक, ट्राईसाइकिल व व्हील चैयर आदि वितरित किए। इसके अलावा उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने समारोह में उपस्थित दिव्यांगजनों को फल भी वितरित किए और उनका हालचाल जाना।


       इस मौके पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। हर व्यक्ति को ईश्वर ने कुछ अनमोल दिया है। आज दिव्यांग प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं। खेल, शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में दिव्यांगों ने देश का नाम रोशन किया है। समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता-पिता का दायित्व नहीं है, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ तिरस्कार नहीं करें बल्कि उनके साथ प्यार बांटें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होते हुए भी कई लोग महान वैज्ञानिक, कवि व गुरु हुए हैं, क्योंकि उन्होंने कभी दिव्यांगता को अपने पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि यदि दिव्यांग व्यक्ति को उचित अवसर और अपेक्षित सहयोग दिया जाए, तो वह अपने जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर दूसरे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।


       उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को बैटरी/स्वचालित तिपहिया वाहन भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। योजना के तहत 12 हजार रुपये की राशि स्वयं दिव्यांग व्यक्ति द्वारा वहन की जाती है जबकि 25 हजार रुपये की राशि मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की जाती है, जिसके उपरांत कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का निर्माण करने वाली कम्पनी एल्मिको दिव्यांगजनों को यह वाहन तैयार कर उपलब्ध करवाती है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर दिव्यांग व्यक्ति 12 हजार रुपये की राशि स्वयं वहन नहीं कर सकता है तो यह राशि किसी सांसद, विधायक या सामाजिक-धार्मिक संस्था द्वारा वहन की जा सकती है।
दिव्यांगजनों का डाटा तैयार करने के दिए निर्देश:-


       उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के सभी दिव्यांगजनों का एक डाटा तैयार करें, ताकि पात्र लोगों की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इनकी पेंशन बनवाई जा सकें। तैयार किए जाने वाले डाटा में दिव्यांग व्यक्ति का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर सहित सभी आवश्यक जानकारी एकत्रित की जाए। उन्होंने बताया कि यह डाटा दिव्यांगजनों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में भी सहायक होगा। उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति शिक्षा, व्यवसाय, खेलकूद आदि क्षेत्रों में रूचि व अपनी योग्यता अनुसार आगे बढ़ें और समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाएं। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतू जरूरी एहतियात बरतने की अपील की


समारोह के दौरान उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि जिला के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी एहतियात बरतनी होगी। नागरिक घर से बाहर जाते वक्त मास्क जरूर लगाकर जाएं। इसके अलावा नागरिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और नियमित अंतराल के बाद अपने हाथों को साबुन, हैंड सैनिटाइजर इत्यादि से धोएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह भी जरूरी है कि नागरिक अपने हाथों से आंख, कान व नाक को न छूएं। नागरिक एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग 6 फीट (2 गज) की दूरी का अवश्य पालन करें।
       जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा ने बताया कि 13 अगस्त को स्थानीय पटवार भवन में आयोजित होने वाले शिविर में विधायक दुड़ा राम, 14 अगस्त को टोहाना के नागरिक हस्पताल में विधायक देवेन्द्र सिंह बबली तथा 16 अगस्त को रतिया के नागरिक हस्पताल में विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि एल्मिको चनालोन मोहाली (पंजाब) के सहयोग से इसी वर्ष की 25 फरवरी को जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय फतेहाबाद, 26 फरवरी को नागरिक हस्पताल रतिया व 27 फरवरी को नागरिक हस्पताल टोहाना मेंं दिव्यांग पैमाईश शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर एसडीओ विनोद वर्मा, सहायक सचिव रामजी लाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 
ब्युरो चीफ़ 

उजागरसिंह की रिपोर्ट  

No comments:

Post a Comment