टोहाना, 14 अगस्त।
विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने शुक्रवार को टोहाना में भूना रोड स्थित विश्वकर्मा इंजिनियरिंग वक्र्स में पुन्नी सुपर सीडर मशीन का उद्घाटन किया। ये मशीन पराली को जमीन में मिलाएगी और भूमि को जहां एक तरफ अधिक उपजाऊ करेगी वहीं पर्यावरण बचाव में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इसमें सोसायटियों को
80 प्रतिशत की सब्सिडी है और नार्मल 50 प्रतिशत की है। सरकार के प्रयासों को सफल करने में अह्म योगदान देगी। विधायक ने पुन्नी संस्थान को बधाई दी
और कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्होंने टोहाना का नाम भारत के विभिन्न कोनो-कोनो में स्थापित किया है। इस अवसर पर बंत सिंह पुन्नी, बलदेव सिंह, दीप सिंह, बहादर सिंह, मंगा सिंह, अवतार सिंह, मनोज बबली आदि उपस्थित रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment