Advertisement

दिव्यांग भी समाज का अभिन्न अंग : विधायक देवेन्द्र बबली -विधायक ने 61 दिव्यांगों को 215 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए

 

दिव्यांग भी समाज का अभिन्न अंग : विधायक देवेन्द्र बबली

-विधायक ने 61 दिव्यांगों को 215 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए

टोहाना, 14 अगस्त।

टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा है कि दिव्यांग भी समाज का अभिन्न अंग है, इसलिए उन्हें भी अपने जीवन को पूरे आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। दिव्यांगजनों के प्रति सरकार संवेदनशील है और यह संवेदनशीलता दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं में साफ दिखाई भी देती है। विधायक शुक्रवार को एडिप योजना के तहत स्थानीय 

नारिक हस्पताल में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित समारोह को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने 61 दिव्यांगों को 5 लाख 36 हजार 872 रुपये की लागत के कुल 215 उपकरण वितरित किए। यह कार्यक्रम एल्मिको चनालोन मोहाली के सौजन्य व जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया। विधायक ने दिव्यांगों को फल भी वितरित किए और उन्हें प्रोत्साहित किया।


विधायक ने कहा कि दिव्यागंजन दया नहीं बल्कि सेवा भावना के हकदार हैं। दिव्यांगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल उन्हें सेवाभाव से प्रोत्साहित करने, सुविधाएं और अवसर उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी के भी शरीर के अन्दर कमी आने की वजह से सामाजिक दृष्टि से 

उसमें हीनता का भाव न जागृत हो इसके लिए उसे सक्षम बनाने के लिए हमें कार्य करना चाहिए ताकि वह अपनी सक्षमता से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि कोई दिव्यांगजन अपनी ऊर्जा और चेतना जागृत करके किसी क्षेत्र में आगे बढ़़ सकता है चाहे वह खेल का क्षेत्र ही क्यों न हो।


विधायक ने कहा कि केन्द्र सरकार की एडिप योजना के तहत नोडल एजेंसी एल्मिको एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की विकलांगता के लिए सहायक यंत्रों एवं उपकरणों का निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य कर रहा है। इसकी सराहना की और कहा कि यह एजेंसी देश में उच्च गुणवता वाले सहायक यंत्रों एवं

उपकरणों का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इस मौके पर एसडीएम नवीन कुमार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा, सहायक सचिव रामजी लाल, एसएमओ डॉ. एचएस सागू, मनोज बबली, सुखपाल धारसूल, कृष्ण सैनी, जगपाल, जगविंद्र, राजू गाबा, बिंदी सिधानी, राधे बिश्रोई, गगनदीप, निशांत कामरा, काला म्योंद आदि उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment