![]() |
Add caption |
फतेहाबाद पुलिस ने जुआ खेलते 8 व्यक्ति काबू, 101420/-रुपये की जुआ राशी बरामद,
फतेहाबाद, 30 अगस्त। भूना पुलिस ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर कुला रोड़ भूना से एक लाख से अधिक रुपये की जुआ राशी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 101420/-रुपये की जुआ राशी व ताश बरामद कर आरोपियो के खिलाफ थाना भूना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गये सभी आरोपी भूना व उसके आसपास के बताये गये है।
![]() |
Add caption |
भूना थाना प्रभारी कपील ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुला रोड़ पर मार्बल दुकान के साथ लगती गली में दुकानो के पिछे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोगो इक्ठ्ठे होकर बड़े पैमाने पर ताश द्वारा जुआ खेल रहे है। इस आशय की सूचना पाकर एचसी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठीत कर मौके पर दबिश दी गई और जुआ खेल रहे 8 व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 101420/-रुपये की जुआ राशी बरामद की।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिह की रिपोर्ट
...........
No comments:
Post a Comment