Advertisement

फतेहाबाद पुलिस की मेडिकल नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, कार से 37430 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद

 

फतेहाबाद पुलिस की मेडिकल नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाहीकार से 37430 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद


फतेहाबाद, 17 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशों पर जिला पुलिस द्वारा मेडिकल नशे की तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। थाना शहर टोहाना पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नशीली





 प्रतिबंधित गोलियां बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम ते तहत शहर टोहाना में मामला दर्ज कर कार व नशीली गोलियां को पुलिस कब्जा में लिया है। चंडीगढ़ रोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई साधूराम ने बताया कि पुलिस टीम के साथ चंडीगढ़ रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान




 टोहाना शहर की तरफ से आई एक कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी को वहां से भगा लिया। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो पंजाबी बस्ती में कार सवार युवक कार को छोड़कर साथ लगते खेतों में फरार हुए 




गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में से 37340 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment