1600 किलो चुरा पोस्त मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को 16 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 17 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने 2014 के एक एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को 16 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। एसआई अनूप कुमार ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम सुराग जुटाकर एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे वांछित
आरोपी कृष्ण कुमार निवासी एँमपी रोही को गंगा नगर चौक बिकानेर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सदर फतेहाबाद पुलिस ने अक्तूबर 2004 में गस्त व नाकाबंदी के दौरान चिन्दड़ से पड़ोपल भाणा रोड़ से एक गाड़ी
मे माननीय अदालत से जुर्माना व 10 साल की सजा हुई थी। मामले में आरोपी कृष्ण उपरोक्त मौके से भाग गया था। जिस पर आरोपी को कोर्ट ने दिनांक फरवरी 2005 को पीओ घोषित कर दिया था।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment