मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में फसल रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि बढ़ी : उपायुक्त
-किसान अब 31 अगस्त तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
फतेहाबाद, 26 अगस्त।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अब 31 अगस्त तक अपने खेत में बोई फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उपायुक्त ने कृषि और मार्किट बोर्ड के अधिकारियों से कहा है कि वे बढ़ाई गई तिथि 31 अगस्त तक किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसान को फसल बेचने और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने सभी किसानों के लिए उनकी फसल का ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया है। इस कार्य में किसानों की मदद के लिए कृषि व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को लगाया गया है। किसान रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए इन अधिकारियों की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा किसान अपने निकटवर्ती सीएससी केंद्रों पर जाकर भी अपनी फसल का विवरण पोर्टल पर अपलोड करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान फसलों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाए चाहे उसे अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में ले जानी हो अथवा नहीं। फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को ही कृषि या मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत आसान है। यदि किसान सीएससी केंद्र में पंजीकरण न करवा सकें तो कृषि विभाग या मार्केटिंग बोर्ड के
कार्यालय में जाकर भी यह कार्य आसानी से करवा सकते हैं।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने फसल पंजीकरण के कार्य में लगाए गए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समयावधि तक जिला के सभी किसानों की फसलों के पंजीकरण का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाए कि पंजीकरण का उन्हें कितना लाभ होगा। उन्होंने पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
Great
ReplyDeleteMeri Fasal Mera Byora Registration
ReplyDelete