रोहतक पुलिस ने चलाया नाईट डोमिनेशन अभियान
चैकिंग के दौरान करीब ढाई हजार वाहनों की जांच की गई
274 बोतल शराब व 44 लीटर लाहण जब्त
रोहतक : 28 अगस्त पुलिस ने 27/28 अगस्त की रात को रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया। जिसमें जिला के विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके नाकाबन्दी की गई। सभी पुलिस अधिकारियों, राईडर/पीसआर ने अपने-2 ईलाकें में प्रभावी रूप से गश्त की है।
नाकाबन्दी व गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियो की गहनता से जांच की गई। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनो चालकों के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई। रोहतक पुलिस को विशेष अभियान के तहत कई सफलताएं मिली है।
पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री राहुल शर्मा के नेतृत्व में रोहतक पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। सभी उप पुलिस अधीक्षक, प्रभारी थाना/चौकी व सीआईए स्टाफ की
टीमें गश्त में रही है। संदिग्घ व्यक्ति व वाहनो की गहनता से जांच की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला में 47 जगहों पर नाकाबन्दी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई। बाजार व संकरे रास्तों पर पैदल गश्त लगाई गई। महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकाबन्दी पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है।
नाईट डोमिनेशन के दौरान करीब 900 दो पहिया वाहन, 700 चार पहिया वाहन व 850 बडे वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंधन करने वाले 52 वाहनों के चालान किए गए तथा 2 वाहनों को जब्त किया गया। गश्त के दौरान होटल, ढाबों, बाजारों, पार्कों, ए.टी.एम. बूथ
आदि को चैक किया गया। पुलिस द्वारा 122 सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक की गई। चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के पर्चा अजनबी काटे गए है। नाईट डोमिनेशन के दौरान कानून का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग अंकित कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई। अलग-2 मामलो में 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान 274 बोतल शराब देशी, 44 लीटर लाहण व 10520 रुपये जब्त किए गए है।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment