भूना पुलिस ने लहरियां मर्डर मामले की 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी, एक युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया
फतेहाबाद, 28 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने गांव लहरियां में जगदीश मर्डर मामले की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझाने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने गांव लहरियां के ही एक युवक मनदीप उर्फ मोनू को कुलां से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे
एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इस हत्या में शामिल उसके तीन अन्य साथियों की धरपकड़ की अलावा हत्या के प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की जाएगी। इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि 25-26 अगस्त की रात को गांव लहरियां में दुकान के बाहर सो रहे जगदीश नामक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों
से हमला कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के लड़के शिव कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस टीमें सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी और पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए एक आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की वजह दुकान में चोरी करना ही सामने आई है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में लहरियां गांव के तीन युवक जबकि उकलाना का एक युवक शामिल है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिह की रिपोर्ट
------------------------------
No comments:
Post a Comment