Advertisement

पुलिस का नाईट डोमिनेशन अभियानः- 44 नाके लगाकर चैक किए 1889 वाहन, 1020 नशीली गोलियां व 126 बोतल अवैध शराब बरामदः वाहनों के चालान व इंपाउंड कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार



पुलिस का नाईट डोमिनेशन अभियानः- 

44 नाके लगाकर चैक किए 1889 वाहन, 1020 नशीली गोलियां व 126 बोतल अवैध शराब बरामदः

वाहनों के चालान व इंपाउंड कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार


फतेहाबाद, 28 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के वीरवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर विशेष 



नाके वा गश्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग की गई। नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने जिला में विभिन्न स्थानों पर 44 नाके लगाकर 1889 वाहनों को चैक किया। इस दौरान वाहनों को कागजात अधुरे पाये जाने पर पुलिस ने 3 वाहनों के चालान तथा 3 को इंपाउंड


भी किया है। वही नाकाबंदी के दौरान सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को काबू कर उससे 1020 नशीली गोलियां बरामद की है। नाइट डोमिनेशन में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए तीन मामलों में तीन लोगों पर कार्यवाही कर 120 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि नाईट डोमिनेशन के दौरान जहां वे खूद पूरी रात चैकिंग पर थे वहीं सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी 



इंचार्ज, पीसीआर व राईडर अपने-अपने इलाके में गस्त पर थे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला, होटल व ढाबे सहित कुल 120 सर्वजनिक स्थानों पर विशेष चैकिंग की गई तथा इस अभियान मे 48 अजवनी पर्चे भी काटे गये। पुलिस कप्तान ने बताया कि 



पुलिस द्वारा इस प्रकार का अभियान चलाने से जहां क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित होती है वहीं अपराधियों में भी भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस प्रकार के नाइट डोमिनेशन अभियान जारी रहेंगे।


सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी 

उजागर सिह की रिपोर्ट 





................

No comments:

Post a Comment