ललितपुर न्यूज:- अहिंसा सेवा संगठन ने पर्यूषण पर्व में बूचड़खाने बंदकर मांस की बिक्री रोकने को लिखे पत्र।
अखिल भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 15 अगस्त से 24 अगस्त तक देश के सभी बूचडख़ानों को पूर्ण रुप से बंद रखने का आदेश किया है, जिसे अहिंसा सेवा संगठन ने 1 सितम्बर तक बढ़ाने की मांग उठायी- विशाल जैन पवा
ललितपुर:
चातुर्मास की बेला में भाद्रपद मास के दसलक्षण व्रत पर्यूषण महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए अहिंसा सेवा संगठन ने बूचड़खाने बंद रखने की मांग उठायी एवं कत्लखाने बंदकर मांस की बिक्री रोकने के लिए गिरिराज सिंह पशुपालन मंत्री और अखिल भारतीय पशु कल्याण बोर्ड भारत सरकार को पत्र लिखे। इस मौके पर अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पुष्टि करते हुए अखिल भारतीय पशु कल्याण बोर्ड भारत सरकार ने जैन समाज के सबसे बड़े पर्व पयूर्षण पर 6 अगस्त 2020 को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 15 अगस्त से 24 अगस्त तक देश की सभी पशुवध करने वाले वैध एवं अवैध बूचडख़ानों, पशु पक्षी वध, माँस की बिक्री पूर्ण रुप से बंद रखने का आदेश किया है, जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायलय एवं भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं पत्रों के माध्यम से अवगत कराया कि जैन समाज की दो शाखाएं हैं, दिगम्बर और श्वेताम्बर। श्वेताम्बर जैन समाज के पयूर्षण पर्व 15 से 24 अगस्त तक एवं दिगम्बर जैन समाज के दसलक्षण व्रत पयूर्षण पर्व 23 अगस्त से 1 सितंबर तक रहेंगे, जिसे संज्ञान में लेकर इस आदेश की तारीख को बढ़ाकर 1 सितंबर तक किया जाये जिसके लिए हमारा संगठन एवं सकल दिगंबर जैन समाज आभारी रहेगा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति अहिंसा, जीवदया और परोपकार की भावना से ओतप्रोत है, चातुर्मास की बेला में जैन साधु संयम और तप की कठिन साधना करते हुए श्रावकों को मोक्ष मार्ग का उपदेश देते हैं, भाद्रमास के दसलक्षण पर्व का जैन धर्माबलम्बियों में विशेष महत्व है, जिसकी आस्था और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए इस अवधि में अंडा मांस और मछली की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगना चाहिए। मेल के माध्यम से पत्र भेजने वालों में संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा, अध्यक्ष अंकित जैन चौधरी महरौनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार जैन शास्त्री, महामंत्री अभिषेक जैन मोना, समूह प्रवक्ता राजेश कुमार जैन महरौनी, मुख्य संयोजक जितेन्द्र कुमार जैन तालबेहट, संयोजक अभिषेक जैन पाह, निर्देशिका आरजू जैन तालबेहट, कोषाध्यक्ष सोनाली जैन मोना, मंत्री आशा जैन नावई, ऑडिटर ज्योति जैन कारीटोरन एवं किरण जैन गुढ़ा आदि प्रमुख रहे।
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment