-शहर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
फतेहाबाद, 11 अगस्त।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने व्यर्थ तथा सीवरेज में जा रहे घरेलू पानी का सदुपयोग करने के लिए मंगलवार को स्थानीय पपीहा पार्क में शहर फतेहाबाद में ट्रीटमेेंट प्लांट (एसटीपी/एमएलडी) की नींव रखकर खुदाई का कार्य आरंभ करवाया। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि फतेहाबाद शहर में घरेलू पानी को ट्रीटमेंट करने के लिए नई तकनीक पर आधारित ट्रीटमेंट प्लांट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि जापानी कंपनी डाईकी एक्सिस इंडिया द्वारा यह घरेलू पानी ट्रीटमेंट प्लांट स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदि अन्य स्थानों पर निशुल्क लगाया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के बाद स्थिति अनुसार इसको विस्तार दिया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि इस ट्रीटमेंट प्लांट के पानी को ट्रीट करके इसका रि-यूज किया जाएगा। पानी को बागवानी और गार्डन में इस्तेमाल किया जाएगा। ये ट्रीटमेंट प्लांट छोटे होते हैं, जो घरेलू पानी के जल को ट्रीट करते हैं। इनमें जगह की बचत भी होती है। जिला ने इस कंपनी
साथ मिलकर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह प्लांट लगाया जा रहा है। विभिन्न संस्थानों ने इस प्रकार के ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए है और जिसके बेहतर परिणाम भी आ रहे हैं। इस प्लांट में एनजीटी के सभी दिशा निर्देशों की पालना की जाएगी और हरियाणा सरकार की रि-यूज पॉलिसी को भी ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद आवश्यकतानुसार गांवों व शहरों में ये प्रोजेक्ट लगाए जाए गइसके उपरांत उपायुक्त ने पपीहा पार्क, सिरसा रोड, लाल बत्ती चौक आदि स्थानों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नप अधिकारियों को शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, नप ईओ जितेन्द्र, कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला, एसडीओ विनोद वर्मा, एमई सुमित चोपड़ा, सुखविंद्र धुडिय़ा, सुरेन्द्र चुघ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment