1 अवैध पिस्तोल 315 बोर व जिंदा कारतूस सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 16 अगस्त। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान अंकुश निवासी भूना के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे माननीय अदालत में पेश
किया गया जहां से उसे पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए स्टाफ की टीम एसआई भजन लाल के नेतृत्व में गस्त के दौरान भूना से कुलां रोङ रतिया टी प्वाईंट भूना के पास से एक व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 पिस्तोल 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:
Post a Comment