छात्रों की समास्याओं के निदान को लेकर छात्र संघ ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी को वर्तमान सत्र में हो रहे आनलाईन प्रवेश फार्म में समस्याओं को लेकर पत्रक सौपा।
जिसमें छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में जारी आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन कर रहे छात्रों को वेबसाईट में आयी तकनीकी खराबी के चलते एवं प्रवेश शुल्क हेतु अधिकृत भारतीय स्टेट बैंक डिग्री कालेज शाखा के सर्वर की गडबड़ी के चलते कालेज के विभिन्न संकायों में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन कर रहे छात्र-छात्राओं की कयी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे एसबीआई बैंक का सर्वर खराब होने के कारण मजबूरी में छात्रों को नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित शुल्क से 18-20रूपयें अधिक पैसा जमा करना पड़ रहा है तो वही वेबसाइट मे दिक्कतें आने के कारण फार्म भरने में दिक्कतें आ रही तथा वेबसाइट मे खराबी आने के कारण बहुत से छात्र असमंजस की वजह से फार्म नहीं भर पाये है उन्हें एक और मौका देते हुए कम से कम पंन्द्रह दिन आवेदन फार्म भरें जाने की तिथि बढाई जायें तथा सर्वर की गड़बड़ी से त्रूटी पूर्ण प्रवेश फार्म को संशोधित करने का विकल्प दिया जाय। इस मौके पर पत्रक सौपने वालों में छात्र नेता अभिषेक पाण्डेय,प्रवीण पाण्डेय,आकिब खां, दीपक इत्यादि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment