Advertisement

बाँदा न्यूज:- भाजपा को छोड़ एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का हाथ

बांदा न्यूज:- भाजपा को छोड़ एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का हाथ

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
 बांदा:
आज दिनांक 23, 7 ,2020 को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकेश त्रिपाठी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी अजय द्विवेदी सौरव अभिषेक असद सहित अपने दर्जनों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद की मौजूदगी में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी एवं जिला अध्यक्ष विजय करन यादव द्वारा पार्टी की नीतियों को बताकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई इसी मौके पर जिला कोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष बाँदा  मोहन साहू पूर्व जिला महासचिव राजेंद्र यादव असलम खान ओम नारायण त्रिपाठी अनूप त्रिवेदी अभिषेक शुक्ला सहित पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

1 comment:

  1. Very useful and nice article , you can really spread amazing news across the people and you are the third pillar of this country , Spread true news so that people can aware for more us jobs visit

    viralmirrors

    ReplyDelete