Advertisement

अवैध हथियारों व शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 अवैध पिस्तोल व 25 बोतल अवैध शराब की बरामद




अवैध हथियारों व शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 अवैध पिस्तोल व 25 बोतल अवैध शराब की बरामद

फतेहाबाद, 23 जूलाई। फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हथियार व शराब रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत




 पुलिस ने गस्त के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 2 अवैध पिस्तोल व 25 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के 




खिलाफ संबंधित थानों मे मामले दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। सीआईए टोहाना से एएसआई महाबीर सिहं ने गस्त के दौरान गांव ललौदा नजदीक रेलवे फाटक से शक के आधार पर




 कशमीर सिहं निवासी ढ़ाणी ललोदा को काबू करके उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 पिस्तोल 315 बोर व कैनी में भरी 25 बोतल अवैध शराब बरामद की। दुसरे मामलें में रतिया 




शहर पुलिस ने गस्त के दौरान सरदुलगढ कैंची चौक रतिया से धर्मेन्द्र उर्फ ज्ञान निवासी फरीदपुर (हिसार) को काबू किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 पिस्तोल 32 बोर बरामद किया है। 




उक्त आरोपी को पुलिस ने कल एक दिन के रिमांड पर लिया गया था। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।   


सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट   

No comments:

Post a Comment