आईजी ने किया रेनोवेटेड जिला पुलिस कार्यालय का उद्घाटन, जिले की स्थापना दिवस पर जिलावासियों को दी शुभकामनाएं
फतेहाबाद, 15 जुलाई।
हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को फतेहाबाद जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और जिला पुलिस कार्यालय के रेनोवेटेड
नरहरि सिंह बांगड़, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, नगराधीश अनुभव मेहता, डीएफओ राजेश माथुर सहित पुलिस विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार का धन्यवाद किया और जिला में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों तथा स्थापना दिवस के अवसर पर जिला में 4 लाख पेड़ पौधे लगाने बारे विस्तार से जानकारी दी। आईजी संजय कुमार ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों की
पौधारोपण कार्यों के लिए सरहाना की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जिलावासियों को जिला फतेहाबाद के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार का स्वागत किया और जिला में पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईजी ने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त पाने पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों की पीठ
थपथपाई। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें। जिला में अपराध को न पनपने दें तथा अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहें। इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चन्द्र, अजायब सिंह, दलजीत सिंह बैनिवाल, सितेन्द्र कुमार, कल्याण निरीक्षक परमजीत सिंह, एसआईएस जगजीत सिंह, हैड क्लर्क अशोक कुमार, सेना लिपिक हरफूल सिंह, एसपी रिडर नरेन्द्र कुमार सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
No comments:
Post a Comment