Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने एक बाइक चोरी के मामले को सुलझाया, चोरी हुआ बाइक बरामद



फतेहाबाद पुलिस ने एक बाइक चोरी के मामले को सुलझाया, चोरी हुआ बाइक बरामद

फतेहाबाद, 26 जूलाई। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक बाइक चोरी के मामले को सुलझाते हुए बाइक चोरी के आरोप 




में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक अशोक कुमार निवासी बोस्ती से पुलिस ने चोरी का एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने गांव खाराखेड़ी निवासी रामभगत 




की शिकायत पर ढाणी से बाइक चोरी होने बारे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम ने बड़ोपल बस स्टैण्ड




 से अशोक कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जंहा से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज 




दिया। पुलिस के पूछताछ पर युवक ने बतया कि उसने पहले आदमपुर से एक बाईक चोरी किया था और उसे खाराखेड़ी 




चिन्दड़ ढाणी में खड़ा करके वहां दुसरा मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया था। पुलिस दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जा पुलिस मे लेकर कार्यवाही कर रही है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment