Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:- पिपरिया जागीर में लाॅकडाउन में चौथे व्यक्ति ने की

पाली ललितपुर न्यूज:- पिपरिया जागीर में लाॅकडाउन में चौथे व्यक्ति ने की आत्महत्या
पाली ललितपुर| पाली तहसील अंतर्गत ग्राम पिपरिया जागीर में लगी आत्महत्या करने की लैन जबसे लाॅकडाउन लगा है तब से अबतक ग्राम पिपरिया जागीर में चार व्यक्तियों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कल रात्री में गोपी चन्देल पुत्र जगन चंदेल उम्र 35 वर्ष ने आग लगा ली जिससे गोपी की तुरंत मौत हो गई परिवार बालों ने पाली थाना में सूचना दी और बताया कि गोपी पांच भाईयों में सबसे हल का था मानसिक स्थिति खराब होने के कारण आत्मघाती कदम उठाया जब परिवार बाले सो रहे थे पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

रिपोर्ट जगदीश राय

No comments:

Post a Comment