Advertisement

वार्ड 84 जुही कलां की पार्षद के ऊपर क्षेत्रीय जनता द्वारा मिट्टी चोरी जैसा गम्भीर आरोप

जनता  का कहना है पार्षद अल्पना जायसवाल ने अवैध खुदाई कराकर वहां से निकलने वाली तक़रीबन 150 ट्रॉली मिट्टी को निकालकर उन सबके घर के आगे बड़े बड़े गढ्ढे कर दिए है जिससे उन सबको बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही कई बार बच्चे उन गड्ढों मे गिरकर चोटिल भी हो गये है

वार्ड 84 जूही कलां, रामनाथ चौराहा स्थित सड़क पर महीनों पहले जनता के मना करने बावजूद विकास का कार्य बता कर बने बनाये निर्माण को खुदवाकर सड़क खोद मिट्टी लदवाकर पार्षद पति और ठेकेदार गायब हो गये
आज जब बारिस मे कीचड़, कीड़े  बिमारियों से जुझ रही जनता जब पार्षद अल्पना जायसवाल के पास गई तो उन्होँने साफ तौर पर किसी कार्य के कराये जाने से नकार दिया 
जिसपर क्षेत्रीय जनता का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होँने प्रदर्शन किया
प्रदर्शन करने वालों मे मुख्य रुप से श्रुति मिश्रा, सुनीता यादव, ममता पांडेय, विजयलक्ष्मी,  ड़ा दीपक सिंह, अनिल मिश्रा, मुकुल पांडेय, अशीष यादव, मनोज कुमार , अलोक निगम, जगपाल सचान, राम बालक, सुशील चौरसिया, कन्हैया कुमार, विजय बहादुर आदि कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment