Advertisement

भट्टूकलां के हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर




भट्टूकलां के हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर

फतेहाबाद, 24 जुलाई। भट्टूकलां में रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले एक बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक 




आरोपी योगेश कुमार भट्टूकलां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान हत्या 





में प्रयुक्त लोहा पाईप व इसमें शामिल अन्य आरोपियों बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस बारे 9 जुलाई को भट्टूकलां पुलिस ने मृतक के लड़के विनोद कुमार की शिकायत पर चार 




लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जानकारी देते हुए डीएसपी सितेन्द्र कुमार ने बताया की इस मामले में पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है। जिसमें कल थाना प्रभारी विनेन्द्र सिहं ने एक आरोपी योगेश को कल 




फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपी भी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त मे होगें।

सलाम खाकी न्यूज से 
भटटू ब्लाक प्रभारी
 कपिल शर्मा की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment