Advertisement

मैनपुरी न्यूज : थाना घिरोर क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं प्रधान पुत्र के 60 लाख रुपए की कीमत वाले मकान समेत जबरदस्त कुर्की , करीब दो दर्जन अपराधिक मामलों सहित 2017 में पुलिस पर हमले का भी है आरोपी

 थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम शाहजहाँपुर के निवासी फरार आरोपी के खिलाफ कुर्की की बड़ी कार्रवाई




सलाम खाकी न्यूज़  दिल्ली डेस्क 7 जुलाई 2020

         उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है । अक्सर देखने में आता है कि पुलिस आरोपियों के प्रति नम्रता का व्यवहार रखते हुए कुर्की जैसी कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही करती है । मगर एक ऐसे प्रधान पुत्र और हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कुर्की की बड़ी कार्रवाई की गई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । 

      पुलिस अधीक्षक महोदय से प्राप्त प्रेस नोट के मुताबिक जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी प्रधान का पुत्र 30 वर्षीय नीरज यादव एक शराब माफिया है । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि

आपराधिक / शराब माफ़िया की संपत्ति 14(1) गैंग्स्टर ऐक्ट के तहत कुर्क की गई। नया बना मकान है। काफ़ी बड़ा है। वर्तमान क़ीमत क़रीब 60 लाख रूपए है।

     यह थाना घिरोर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर 16A है। इस पर अपहरण, लूट, हत्या का प्रयास गैंग्स्टर आदि समेत कुल 20 मुक़दमे दर्ज हैं । इसने 2017 में गाँव में गई पुलिस पर हमला किया था।


   नीरज यादव के इस‌ बड़े मकान को सरकारी क़ब्ज़े में लेते हुए कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गई।




सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन एवं मासिक पत्रिका के समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment