Advertisement

जिला की वर्षगांठ पर जिला प्रशासन चलाएगा पौधारोपण अभियान -15 जुलाई को एक ही दिन 4 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य -जिला के नागरिकों व संगठनों से प्रशासन ने की वर्षगांठ पर पौधे लगाने का आह्वान




जिला की वर्षगांठ पर जिला प्रशासन चलाएगा पौधारोपण अभियान
-15 जुलाई को एक ही दिन 4 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य
-जिला के नागरिकों व संगठनों से प्रशासन ने की वर्षगांठ पर पौधे लगाने का आह्वान
फतेहाबाद, 7 जुलाई।
जिला फतेहाबाद की 15 जुलाई को 24वीं वर्षगांठ है। इस वर्षगांठ को जिला प्रशासन यादगार बनाने और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस एक दिन में 4 लाख पौधे लगाने का काम करेगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है। अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने इस बारे अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।



अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 15 जुलाई को जिला की वर्षगांठ है। इस वर्षगांठ को मनाने के लिए प्रशासन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ा रहा है। 15 जुलाई को एक ही दिन सभी गांव और शहरों में एक साथ पौधारोपण अभियान होगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठनों और छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जाएगा। स्कूलों में विशेष से एक लाख 20 हजार पौधे बच्चों द्वारा लगाए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गांव स्तर पर बनी यूनिट कमेटी को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है जो पौधारोपण के बाद उन पौधों की देखभाल का जिम्मा उठाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने 



बताया कि जिला की वर्षगांठ पर होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जा रहा है और उनको आह्वान किया जा रहा है कि वे इस दिन एक-एक पौधा लगाकर जिला की वर्षगांठ को मनाएं। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद नागरिक उसकी देखभाल भी करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गांव में ग्राम पंचायतों तथा शहरों में नगर निकायों की जिम्मेवारी निर्धारित की गई है जो इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी और नागरिकों को इस अभियान से जोडें़। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे 15 जुलाई को वर्षगांठ के दिन पौधा पौधे के साथ सेल्फी को सोशल मीडिया पर भी अपलोड करें। उन्होंने कहा कि नागरिक जिला प्रशासन के ट्विटर हैंडल डीसी फतेहाबाद, 


डीआईपीआरओ फतेहाबाद के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को भी टैग करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने डीएफओ को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त संख्या में पौधों का प्रबंध करें और वार्ड अनुसार संख्या के हिसाब से उन्हें भिजवाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने समाजसेवी तथा धार्मिक संगठनों से भी कहा है कि वे इस अभियान में शामिल होने के लिए जिला रेडक्रॉस से संपर्क करें और जिला की वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में अपना अपेक्षित सहयोग दें। बैठक में नगराधीश अनुभव मेहता, सीईओ जिला परिषद प्रवीन कुमार, कार्यकारी अभियंता कुलवीर सिंह, डीआईओ सिकंदर, डीएफओ राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 



......


No comments:

Post a Comment