Advertisement

विधायक लक्ष्मण नापा 6 जुलाई को खुला दरबार लगाकर सुनेंगे आमजन की समस्याएं




विधायक लक्ष्मण नापा 6 जुलाई को खुला दरबार लगाकर सुनेंगे आमजन की समस्याएं
फतेहाबाद/रतिया, 4 जुलाई।
उपमंडलाधीश संजय बिश्रोई ने बताया कि रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा 6 जुलाई को सुबह 11 बजे हिसार रोड स्थित पुराना बस अड्डा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में खुला दरबार 





लगाकर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। विधायक 6 जुलाई को गांव भोडिया खेड़ा, मानावाली, खैराती खेड़ा, शहीदांवाली, कुकड़ावाली, ढाणी महताब, ढाणी चानन, दरियापुर, करनौली, हरिपुरा, अहलीसदर, हिजरावां कलां, अकांवाली, दौलतपुर 




तथा ढाणी छतरियां आदि गांव के नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा के खुले दरबार में सही समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा सके।


ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 



......

No comments:

Post a Comment