Advertisement

सदर पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे , 4 वारदातें सूलझी |



सिरसा सदर क्षेत्र में लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ! आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र रामेश्वर, राजू पुत्र दर्शन व विक्रम पुत्र कूरड़ाराम निवासी बाजेकां के रूप में हुई है | उक्त तीनों ने पूछताछ में 4 वारदातें कबूल की है |


डीएसपी संजय कुमार व सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करके बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में 15 जुलाई 2020 को रात दिल्ली पुलिया से बाजेकां रोड कच्चे रास्ते पर फतेहाबाद निवासी लड़कों से एक बाइक तीन मोबाइल एवं 3200 रूपये की नगदी लूटने, ईसी रात यूपी के रहने वालेव्यक्ति ब्रह्मपाल से ₹15000 की नकदी व मोबाइल लूटा था |

आरोपियों ने पूछताछ में 16 जून 2020 को शहर के मेडिसिटी हॉस्पिटल क्षेत्र से वह करीब 20 दिन पूर्व शहर के सांगवान चौक से बाइक चुराना स्वीकार किया है | लूट व चोरी की इन वारदातों को सुलझाने के लिए सदर थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए उपरोक्त आरोपियों को हिसार रोड बाईपास पुल के पास छिने गऐ बाईक के साथ काबू किया |

 डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान कई आपराधिक वारदातें व उनके साथियों के बारे में खुलासा होने से इनकार नहीं किया जा सकता !

आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर लूट व चोरी की संपत्ति बरामद की जाएगी

No comments:

Post a Comment