1000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित नन्हेड़ी से दम्पति गिरफ्तार, दोनों को कोर्ट में पेश कर भेजे जेल
फतेहाबाद, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने
वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने एक दम्पति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए लोगों की पहचान लखबीर सिंह उर्फ
दर्ज किया। पुलिस ने दोनों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। सीआईए टोहाना पुलिस एएसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त व नाकाबंदी के दौरान नजदीक सेमनाला नत्थूवाल स्टेडियम टी-प्वाईट पर शक के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार व बाइक के पिछे बैठी एक महिला को काबू कर उनकी तलाशी उपरातं उनके कब्जे से उक्त नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment