Advertisement

तेलंगाना के विद्यार्थियों को दी हरियाणा की संस्कृति की जानकारी




तेलंगाना के विद्यार्थियों को दी हरियाणा की संस्कृति की जानकारी
फतेहाबाद, 29 जून।
सरकार द्वारा दो राज्यों के विद्यार्थियों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए शुरू किए गए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय डिग्री महिला महाविद्यालय खम्माम, तेलंगाना द्वारा हरियाणा की संस्कृति को जानने के लिए एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। चौधरी मनीराम गोदारा 




राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में वनस्पति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. सतीश कुमार ने ऑनलाइन अपना व्याख्यान दिया। एक भारत श्रेष्ठ भारत की संयोजिका डॉ. करमजीत कौर ने बताया कि वेबीनार में डॉ. 



सतीश कुमार ने हरियाणा की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और यहां के रीति-रिवाजों, खान-पान, रहन-सहन, भाषा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना बिश्नोई ने सफलतापूर्वक आयोजन के लिए खम्मम महाविद्यालय तेलंगाना के स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया। 


राजकीय महिला डिग्री कॉलेज खम्माम की प्राचार्या पद्मावथी, क्लब कोओर्डिनेटर पी कृष्णावेणी, हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. के पद्मारानी ने भोडिया खेड़ा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस वेबीनार में महाविद्यालय के प्राध्यापक सतीश चन्द्र, वैजयंती जाखड़, डॉ. कविता, प्रो. 


दिनेश, प्रो. राजीव, प्रो. गगनदीप कौर और छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

फोटो कैप्शन (29 डीआईपीआरओ एफटीबी फोटो 01): वेबीनार के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय डिग्री महिला महाविद्यालय खम्माम के विद्यार्थियों को हरियाण की संस्कृति बारे जानकारी देते भोडिया खेड़ा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. सतीश कुमार।


ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.......



No comments:

Post a Comment