Advertisement

950 ग्राम अफीम सहित सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने दो बाइक सवारों को किया काबू, -आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक आरोपी को लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर,




950 ग्राम अफीम सहित सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने दो बाइक सवारों को किया काबू,

-आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक आरोपी को लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर,

फतेहाबाद29 जून। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे



पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार 


 विशेष अभियान के तहत  जिला पुलिस की सीआईए टीम ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 950 ग्राम अफीम सहित बाइक सवार दो लोगों को काबू करने मे सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान भूना निवासी





 सलबिन्द्र सिहं उर्फ छिन्दा व सुखदेव सिहं के रुप मे हुई है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि रविवार को सीआईए





 पुलिस टीम भूना के नजदीक श्मशान घाट पर गस्त पर थी। इसी दौरान गांव बैजलपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार उक्त दोनों आरोपियों को शक के आधार पर रुकवाकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 950 ग्राम अफीम बरामद






 हुई। उन्होंने बताया कि अफीम सहित पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सलबिन्द्र उपरोक्त को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है




 तथा आरोपी सुखदेव सिहं को न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपियों से मुख्य तस्कर के बारे में जानकारी जुटा कर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।


ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 





....



No comments:

Post a Comment