विधायक दुड़ाराम ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सौंपी कोविड-19 के सैंपल एकत्रित करने की वैन
फतेहाबाद, 26 जून।
विधायक दुड़ाराम ने शुक्रवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 के सैंपल एकत्रित करने के लिए वैन उपलब्ध करवाई, जिसके लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने विधायक दुड़ाराम का आभार व्यक्त करते हुए
कि उन्होंने कोरोना महामारी की गंभीरता पर दूरदर्शिता को दिखाते हुए इस बीमारी की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को कोविड-19 के सैंपल एकत्रित वैन के रूप में निजी तौर पर तैयार करवाकर सराहनीय कदम उठाया है। इस वैन के माध्यम से जिले के गांव, नगर व बस्ती जाकर कोरोना संभावित क्षेत्र में लोगों के सैंपल लेकर तुरंत लैब तक पहुंचाकर समय रहते इस बीमारी को फैलने से रोकने हेतु उचित कदम उठाए जा सकेंगें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक द्वारा भविष्य में भी इस महामारी से लडऩे के लिए अपनी इस प्रकार की सेवाएं व मार्गदर्शन निरंतर प्रदान करते रहेंगे।
सीएमओ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया है और संपूर्ण जगत कोरोना महामारी की रोकधाम के लिए प्रयासरत है। दुनिया के विभिन्न देशों की तुलना में यह महामारी हमारे देश भारत में अभी तक नियंत्रण में है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की वृद्धि
दर संक्रमितों की संख्या की तुलना में काफी अधिक है, जोकि संतोष की बात है। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि कोविड-19 के सैंपल एकत्रित करने की इस वैन में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश
सरकार द्वारा भी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। मुसीबत के समय मानवता के नाते प्रत्येक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की मदद करनी चाहिए।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...........
No comments:
Post a Comment