अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स निषेध दिवस के उपलक्ष्य में पपिया पार्क से निकाली साइकिल यात्रा,
साईकिल यात्रा में आरएसओ सहित शहर के सामाजिक सगंठन व युवाओं ने गर्मजोशी से भाग लिया
फतेहाबाद, 26 जून। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशानिर्देशन अनुसार जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए साईकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रा का
शुभारंभ स्थानीय पपिया पार्क से हुआ। यात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए लघु सचिवालय में समाप्त हुई। कार्यक्रम में सदर एसएचओ सुखदेव सिहं
, यातायात प्रभारी विक्रम सिंह व आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारगं भी मौजूद रहे। साईकिल यात्रा की अध्यक्षता कर रहे डीएसपी दलजीत सिहं ने लघु सचिवालय पहुचं
कर लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों बारे विस्तार से बताया। उन्होंनें कहा कि जिस घर में नशा रूपी बिमारी घुस जाती है
, वह बर्बादी की डगर पर पहुंच जाता है। नशा करने वाले व्यक्ति को कभी सफलता प्राप्त नहीं होती है। डीएसपी ने बताया कि युवा वर्ग ही समाज व राष्ट्र को नशे की दलदल से निकाल सकता है, ऐसे में प्रत्येक
डीएसपी दलजीत सिंह
युवा का दायित्व बनता है कि वह समाज में व्याप्त नशा रूपी बिमारी को जड़ मूल से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। गांव व शहर में जो व्यक्ति नशा का कारोबार करता है निसंकोच उसकी सूचना पुलिस विभाग तक पहुंचाए सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला
स्वयं धन व शारीरिक नुकसान उठाता ही है साथ ही परिवार भी आर्थिक व सामाजिक तौर पर टूट कर बिखर जाता हैं। फिर हमें अंत क्षण में पछताने के सिवा कुछ हासिल नहीं होता। इसलिए हम सब को चाहिए कि न तो नशा करें और नशा
करने वाले लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। साईकिल यात्रा मे रोड सेफ्टी संस्था की टीम ने भी सहयोग दिया। इस अवसर पर एसआई जगदीश
चन्द्र
, एएसआई राधेश्याम, विकास जाखल, भिष्म मेहता, राजन सिहं, विनोद गगनेजा, अशं नारगं, अशं मेहता, लक्ष्य मुंजाल, देव, लवली मेहता, रणबीर सिहं, नवीन बसंल, गुरदीप सिहं आदि मौजूद रहे।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
..........
No comments:
Post a Comment