Advertisement

शामली न्यूज़ : शामली पुलिस के कुछ जवानों‌ समेत 15 निकले संक्रमित , कोविड-19 मे भर्ती - नौ हुए डिस्चार्ज

शामली पुलिस में विशेष दस्ते के प्रभारी समय कई पुलिसकर्मी  हुए संक्रमित






झिंझाना ( शामली )  28 जून 2020

             आज जनपद में कुछ पुलिसकर्मियों समेत 15 कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण उन्हे स्थानीय कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया । जबकि एल वन होस्पीटल से नौ लोगों को ठीक होने के कारण उन्हे डिस्चार्ज किया गया है । यहा कुल एक्टिव केस 28 रह गये है ।‌  


   स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में आज कुछ पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई , जिन्हें यहां करनाल हाईवे स्थित झिंझाना गाड़ीवाला चौराहे के पास कोविड-19 केयर सेंटर ( सैंट आर सी ) में भर्ती किया गया । जानकारी मिली है कि भर्ती कराए 15 लोगों में पांच पुलिसकर्मी है क्योंकि तीन दिन पूर्व बाहर दूसरे राज्य कर्नाटक से आने वाला पुलिसकर्मी संक्रमित पाया गया था  । जिसे झिंझाना कोविड-19 होस्पीटल में भर्ती कराया गया , उसके बाद की गई कार्रवाई में आज उस सिपाही की पत्नी और 1 बच्चे समेत तथा उसके साथी सिपाहियों मे भी कु़छ सिपाही आज संक्रमित मिले जिनकी संख्या 5 बताई गयी है । ये सब सिपाही एसओजी के बताए जा रहे हैं  ।इनमें एसओजी प्रभारी  योगेंद्र भी  संक्रमित मिले है  ।उसके अलावा उनके कुछ मकान मालिक व अन्य लोग भी संक्रमित मिले , जिन्हे आज झिंझाना के कोविड केयर सैंटर मे भर्ती कराया गया ।‌  

 


               कोविड-19 हॉस्पिटल के एक सक्षम अधिकारी ने बताया कि पिछले करीब 1 सप्ताह से भर्ती लोगों मे  ठीक होने वाले 9 लोगों को भी आज डिस्चार्ज किया गया है । जिन्हें हम क्वारंटाइन की हिदायत देते हुए घर भेज दिया । 





          कोविड-19 हॉस्पिटल को किया खाली 

           स्थानीय सीएचसी जैसे सामने प्रशासन द्वारा कोविड-19 L1 के रूप में नामित किया गया है इस बिल्डिंग से सभी मरीज ठीक होगा जा चुके हैं अब यह बिल्डिंग खाली कर ली गई है एक अधिकारी ने बताया कि इस बिल्डिंग में कुछ आवश्यक बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं और मरम्मत का कार्य होना है उसके लिए इस बिल्डिंग को सैनिटाइजर किया जा रहा है ताकि कार्य को किया जा सके । फिलहाल सभी मरीज झिझांना के गाडीवाला चौक के पास स्थित कोविड-19 केयर सेंटर ( सेंट आरसी बिल्डिंग ) में रखे जा रहे हैं ।‌




लाम खाकी न्यूज ओन लाइन डैस्क दिल्ली से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment