खेत पर खेलते समय दो मासूम बच्चियों की कुएं में गिरने से मौत
ललितपुर: थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम चितरा में 3 बच्चियां खेत पर खेल रही थी उसी समह दो बच्चियों की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई । गौरतलब है कि इस समय खेतों पर कटाई का काम चल रहा है । इसी दौरान अयोध्या लोधी अपने खेत पर कटाई का काम कर रहा था तभी दोपहर के समय में वह खाना लेने के लिए अपने खेत से अपने घर तक गया । इस दौरान वह अपनी बच्चियों को खेत पर ही छोड़कर चला गया और एक बच्ची से कह गया कि वह खाना लेकर वापिस आ रहा है । तीनों बच्चियां खेत पर खेल रही थी तभी खेलते खेलते वह तीनों कुए के पास पहुंच गई । खेल खेल में दो बच्चियां कुएं में जा फसली । तीसरी बच्ची ने जैसे ही यह देखा तो वह भागती हुई अपने पिता के पास पहुंची और उनसे दो बहनों के कुएं में गिरने की बात कही । जब तक पिता कुए के पास पहुंचा तब तक रोशनी (3) एवं यशोदा (10) पुत्री अयोध्या लोधी की मौत हो चुकी थी । घर वालों ने दोनों पुत्रियों को कुएं से बाहर निकाला । मां का अपनी दो बच्चियों की मौत पर रो रो कर बुरा हाल है । समाचार लिखे जाने तक परिवार वालों ने थाना में इसकी कोई भी सूचना नहीं दी । सूत्रों की मानें तो परिवार वालों ने देर शाम तक दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया ।
ललितपुर: थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम चितरा में 3 बच्चियां खेत पर खेल रही थी उसी समह दो बच्चियों की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई । गौरतलब है कि इस समय खेतों पर कटाई का काम चल रहा है । इसी दौरान अयोध्या लोधी अपने खेत पर कटाई का काम कर रहा था तभी दोपहर के समय में वह खाना लेने के लिए अपने खेत से अपने घर तक गया । इस दौरान वह अपनी बच्चियों को खेत पर ही छोड़कर चला गया और एक बच्ची से कह गया कि वह खाना लेकर वापिस आ रहा है । तीनों बच्चियां खेत पर खेल रही थी तभी खेलते खेलते वह तीनों कुए के पास पहुंच गई । खेल खेल में दो बच्चियां कुएं में जा फसली । तीसरी बच्ची ने जैसे ही यह देखा तो वह भागती हुई अपने पिता के पास पहुंची और उनसे दो बहनों के कुएं में गिरने की बात कही । जब तक पिता कुए के पास पहुंचा तब तक रोशनी (3) एवं यशोदा (10) पुत्री अयोध्या लोधी की मौत हो चुकी थी । घर वालों ने दोनों पुत्रियों को कुएं से बाहर निकाला । मां का अपनी दो बच्चियों की मौत पर रो रो कर बुरा हाल है । समाचार लिखे जाने तक परिवार वालों ने थाना में इसकी कोई भी सूचना नहीं दी । सूत्रों की मानें तो परिवार वालों ने देर शाम तक दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया ।
सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment