Advertisement

शामली जनपद मे कोरोना को हराने के लिए , इस जंग के महा योद्धाओं को सलाम खाकी ओन लाइन न्यूज का सलाम , जाने कोन है वे योद्धा

जनपद में कोरोना के योद्धाओं में डीएम व एसपी तथा झिंझाना में एसडीएम , ईओ व थाना प्रभारी निरीक्षक व डाक्टरों  की रातो की उडी नींद व दिन का चैन




सफाई कर्मचारियों को भी नही भुलाया जा सकता

* अपने - अपने परिवारों को भूलकर लगे है अधिकारीगण कोरोना से लोगों को बचाने



झिंझाना ( शामली ) 11 अप्रैल 2020 

              कोरोना जैसी महामारी से देश में बढ़ते मरीजों और मौतों के आंकड़ों से पुलिस , डॉक्टर और सफाई कर्मचारी आदि के अलावा मीडिया कर्मियों का भी सहयोग हो रहा है । जो अपनी जान की बाजी लगाकर इस युद्ध के क्षेत्र में कोरोना को मात देने में जुटे हैं। हम आपको स्वास्थ्य विभाग की एक वीडियो दिखा रहे है जो ट्रायल के समय की है जिसमे सीएमओ सहाब व डबल्यू एच ओ का भी नेतृत्व मौजूद है । 



    जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गाँव भैसानी , शामली के मौहल्ला तिमरसा तथा झिंझाना में भी कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद से शामली प्रशासन की जिम्मेदारी बढ गयी है । ऐसे में शामली डीएम साहिबा सुश्री जसजीत कौर व एसपी शामली विनीत जायसवाल के कंधो पर लोगों को कोरोना से चली जंग में रात की नींद व दिन का चैन गायब हो गया है । दोनो आला अधिकारी शासन के दिशा - निर्देशो का पालन कराने व मोनेटरिंग करने मे दिन - रात एक किये हुए है।


          डी एम शामली सुश्री जसजीत कौर




शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल



कोरोना संक्रमण से झिंझाना वासियों को बचाने में जी-जान से जुटे तीन योद्धाओं का नेतृत्व



* घरो मे रहकर हम भी कोरोना की इस जंग मे सहयोग कर सकते है 

         जनपद शामली के इस कस्बा झिंझाना मे गत 31 मार्च को मिले 14 जमातियो मे से 8 लोग संक्रमित पाये जाने और शामली के एक मौहल्ला तथा थानाभवन के भैसानी गांव मे भी मिले संक्रमित लोगों के कारण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पिछले तीन दिनों से 15 जिलो मे शामली जिले को सील किया हुआ है । और इसमे तीनो होट्स-पोट केन्द्रों को बिल्कुल सील करके इनमें सैनिटाइजैशन लगातार चल रहा है । कस्बे के बाजार पूरी तरह बन्द है झिंझाना गैस एजेन्सी समेत सभी संस्थाए तनम्यता से कार्यो मे जुटी है ।‌सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन चल रहा है।

      ऐसे मे ऊन तहसील के उप जिला अधिकारी उद्भव सिंह त्रिपाठी काफी उम्र होने के बावजूद भी काफी व्यवस्था बनाने मे जुटे हुए है । रातों की नींद व दिन का चैन और अपने परिवार की खैर - खबर को छोडकर पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ जुटे हुए है । और जिले से मिले दिशा - निर्देशो को फालो कराने मे अपने विवेक से कोरोना से निपटने के लिए हर समय तत्पर है।
  
            उप जिलाधिकारी उद्भव सिंह त्रिपाठी

            ऊन तहसील के उप जिलाअधिकारी के कुशल नेतृत्व मे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा कस्बे मे सफाई कर्मियों के माध्यम से सैनीटाईजेशन , सफाई , घरों मे सभी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराने मे दिन रात एक किये हुए है। ये भी अपने सहारनपुर के परिवार को छोडकर नगर पंचायत मे डेरा डालकर , रातों की नींद व दिन के चैन को छोडकर झिंझाना वासियों को घरो मे सुविधा देने मे कोरोना से लड रहे है । 
झिंझाना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह

                 जिला प्रशासन की महिला जिलाअधिकारी सुश्री जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के साथ एसडीएम उद्भव सिंह त्रिपाठी के कुशल निर्देशन पूरी व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू कराने और झिंझाना थाने की कमान संभाल रहे पी के सिंह अपने कुशल नेतृत्व की वजह से काफी पहले से जाने जाते रहे है ।

 और उनके द्वारा झिंझाना को दी गयी पुलिस व्यवस्था मे पीके सिंह की भी कम भागदौड नही है । उन्होंने भी पिछले काफी दिनो से अपने परिवार के साथ बातचीत भी करना बन्द कर रक्खा है और झिंझाना वासियों को कोरोना जैसी जानलेवा बिमारी से बचाने हेतू एक योद्धा के रूप मे अपनी पहिचान बना ली है ।‌ 

         उपरोक्त तीनो अधिकारीगण अपनी - अपनी मेहनत से झिंझाना वासियों को लोकडाऊन व सोशल डिस्टैंस का पालन कराने पर बल दे रहे है और आमजनों की परेशानियों को सुनकर उनका निस्तारण करने को तत्पर रहते है ।

सलाम खाकी ओन लाइन न्यूज एवं मासिक पत्रिका कोरोना की जंग मे शामिल सभी योद्धाओं एवं सभी सैनिको का दिल से स्वागत एवं आभार करती है

        हम सभी झिंझाना वासियों को भी पूरी तरह लोकडाऊन का पालन करते हुए अपने - अपने घरों मे ही रहना चाहिए । हम सब की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि यदि अपने पडौस मे कोई खाने - पीने की समस्या से ग्रसित है तो उसकी मदद करे , हिन्दू- मुस्लिम वाला कोई विचार अपने मन मे न रखे । कोरोना से चल रही इस जंग को पूरी तरह सफल बनाने मे केवल और केवल घरो मे रहकर अपना योगदान करे । झिंझाना के अधिकांश नागरिक , वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी गण उपरोक्त तीनों योद्धाओं समेत सभी सैनिकों का स्वागत करते है ।


घर मे रहिए      सुरक्षित रहिए       खुश रहिए

सलाम खाकी न्यूज ऊन के विक्रान्त वर्मा के साथ शामली डैस्क से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
     

No comments:

Post a Comment