फतेहाबाद, 01 अप्रैल। लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 86 बोतल अवैध शराब बरामद
की है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये है। सीआईए टोहाना
पुलिस से एएसआई महाबीर सिंह ने गस्त के दौरान ईदगाह कलोनी टोहाना से विक्रम उर्फ विक्की निवासी खरड़वाल (जींद) से 26
बोतल अवैध शराब बरामद की है वहीसदर टोहाना से एसआई सतीस
कुमार ने गांव ठरवा से मुकेश नामक व्यक्ति से 60 बोतल अवैध शराब बरामद कर दोनों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
की है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये है। सीआईए टोहाना
पुलिस से एएसआई महाबीर सिंह ने गस्त के दौरान ईदगाह कलोनी टोहाना से विक्रम उर्फ विक्की निवासी खरड़वाल (जींद) से 26
बोतल अवैध शराब बरामद की है वहीसदर टोहाना से एसआई सतीस
कुमार ने गांव ठरवा से मुकेश नामक व्यक्ति से 60 बोतल अवैध शराब बरामद कर दोनों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
No comments:
Post a Comment