Advertisement

शामली न्यूज : त्रिपुरा के जमातियो के पोजिटिव आने के बाद , स्वास्थ्य विभाग की जांच मे आये 13 लोगों को 14 दिन के लिए किया गया क्वांरटीन , आज रात्रि से जांच के लिए सैम्पलिंग का कार्य शुरु , कस्बे मे दहशत का माहौल

त्रिपुरा वाले जमातियो के सम्पर्क मे रहने वाले और उनको अपने घरों मे पनाह देने वाले है 13 लोग




पुलिस की सहायता से सभी 13 लोगों को एसडीएम व तहसीलदार ऊन की मौजूदगी मे कालेज के अन्दर किया गया क्वांरटीन




झिंझाना  ( शामली ) उ०प्र० 7 अप्रैल 2020

             त्रिपुरा वाले सभी 14 जमातियो ं मे से 8 के पोजिटिव निकलने पर झिंझाना का वो कालेज जिसमें क्वांरटीन किया हुआ था । आज सुबह खाली हो गया था । उसके बाद नगर पंचायत द्वारा कालेज को पूरी तरह क्वांरटीन कराया गया ।‌

    मगर शाम करीब सात बजे स्वास्थ्य विभाग शामली के एसीएम ओ आधा दर्जन डाक्टरों के साथ झिंझाना मे उसी कालेज पर आ धमके जिसमे त्रिपुरा वाले 14 लोगों को क्वांरटीन किया हुआ था । जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीएम ऊन उद्भव त्रिपाठी, तहसीलदार अजय कुमार शर्मा , जोनल मजिस्ट्रेट , आदि अधिकारी गण भी पुलिस के साथ पहुँच गये । और झिंझाना के उन 13 लोगों को पुलिस के सहयोग से लाकर 14 दिन के लिए क्वांरटीन कर दिया गया जो त्रिपुरा के जमातियो के किसी भी तरह सम्पर्क मे थे ।

  एसीएमओ ने बताया कि कल सोमवार मे डाक्टरों की चार टीमों के द्वारा उन लोगो को चिन्हित किया गया था जो उन्हे अपने मकानों मे रखे थे या फिर किसी भी तरह उनके सम्पर्क मे रहे ऐसे 13 लोग है ।‌ उन्हे 14 दिनों के क्वांरटीन किया गया है और उनकी जांच के लिए सैम्पल लेकर भेजे जायेंगे । 


यदि जांच मे एक भी पोजिटिव पाया गया तो बढेगी मुश्किलें

        डाक्टरों के अनुसार त्रिपुरा के जमातियो को अपने घरो मे रखने वाले व उनसे किसी भी प्रकार से सम्पर्क मे रहने वाले 13 लोगों को डाक्टरों की टीमो के द्वारा चिन्हित किया गया है । उनका आज रात्रि मे ही थूक आदि के सैम्पल लेकर मेरठ लेब को भे जायेंगे । तीन दिन बाद आने वाली रिपोर्ट मे यदि एक भी पोजिटिव मिल गया तो झिंझाना के परिवार के परिवार जांच के दायरे मे आने से लोगो की मुश्किलें बढ सकती है ।‌ इस बात को लेकर झिंझाना वासियों मे दहशत का माहौल है ।



सलाम खाकी न्यूज से झिंझाना के साथ ऊन संवाददाता विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment