चौसाना क्षेत्र के गांव खेडकी गंगारामपुर मे शनिवार को दिन मे आया था शामली का होमगार्ड
झिंझाना ( शामली ) 12 अप्रैल 2020
चौसाना क्षेत्र मे सडक किनारे एक मकान में बाइक सवार वर्दीधारी होमगार्ड शनिवार की देर शाम घुस गया । उस समय होमगार्ड नशे मे धुत था । पहुंचने पर वहा घर मे हडकंप मच गया ।
चौसाना क्षेत्र के गांव खेडकी गंगारामपुर के ग्रामीणों ने बताया गया कि वर्दीधारी यह होमगार्ड शामली का अमित था । जो गांव मे संदीप उपाध्याय के यहा शनिवार की दोपहर को रिश्तेदारी मे आया था । बताया गया कि यहा आपस मे बैठकर शराब पी गयी । बल्कि यहा शराब पीने के बाद दोनो मे झगडा भी हो गया था उसके बाद होमगार्ड अपनी बाइक पर सवार होकर चौसाना की ओर चल दिया कि कुछ दूर चलते ही गांव के शमशान के पास नशे मे धुत होने के कारण गिर पडा । जहा काफी देर तक पडा रहा ।
किसी ने चौसाना पुलिस को इसके पडा होने की जानकारी दी । तो 112 पुलिस उसको अपने साथ चौसाना चौकी ले गयी । मगर बताया गया कि चौसाना पुलिस अपनी गाडी मे साथ लेकर गांव मे आयी और उसकी बाइक दिलवायी । और अपना पल्ला झाडकर अकेले छोड दिया कि वह अपने घर शामली चला जाये ।
ग्रामीणों ने बताया कि चौसाना पुलिस के छोडने के बाद नशे की ही हालत मे वह किसी अज्ञात के घर मे घुस गया , जहा परिजनो मे हडकंप मच गया । चौसाना चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि वह होमगार्ड खेडकी मे किसी रिशतेदार के यहा आया था । जो बाद मे चला गया था । घर में घुसने की जानकारिक नही है । थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने भी इसी बात को दोहराया है ।
सलाम खाकी न्यूज चौसाना से सुहेल राणा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment