क़स्बे में दुकाने किराना व मेडिकल स्टोर की खुली थी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे उनको दिशा निर्देश देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी
ने बताया कि अब सभी चौकी इंचार्ज तथा सभी आरक्षियो को निर्देशित कर दिया गया है कि बेवजह टहलने वाले लोगों पर अब शक्ति की जाएगी किसी भी कीमत पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न
करने वाले तथा बेवजह भीड लगाकर घूमने वालों पर पुलिस अपनी भाषा में बात करेगी इस गस्त में प्रमुख रूप से एसएसआई अमरनाथ राय ,कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह, आरक्षी गौरव सिंह ,दिलीप यादव ,कपिल वर्मा ,नेहा यादव, बिशाल कुमार सहित नगर की पुलिस टीम रही, वही कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह ने बताया अभी तक 25 सौ रुपये का समन शुल्क काट चुके हैं,,,
जिला लखीमपुर खीरी से
कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment