चौसाना के ग्राम प्रधान , ये ठाकुर परिवार पहले से ही रहा है दयालू प्रवृति का
* ग्राम सभा के सभी मजरों मे सफाई , ब्लीचिंग पाऊडर का स्प्रे आदि के साथ गरीब लोगों की आवश्यकताओं का भी रखा जा रहा ध्यान आकर्षित आकर्षित
चौसाना ( शामली ) उ०प्र० 2 अप्रैल2010
कोरोना वायरस की जंग को जहा इस समय पूरे को साथ लेकर भारत के प्रधानमंत्री लड रहे है । जिसमे पूरे देशवासियों का सहयोग है । मगर अपने - अपने क्षेत्र , गांव - कस्बों व शहरों मे हम सभी को अपनी - अपनी सहभागिता भी तय करनी चाहिए ।
इसी कडी मे चौसाना के ग्राम प्रधान श्रीमति सुमन जो गांव के एक ऐसे घराने से है जिनकी पहचान ठाकुर परिवार से है जिनके इस परिवार मे ससुर भी करीब 15 ग्राम प्रधान रहे । जेठ जी ठाकुर जगत सिंह विधायक रहे है इसके अलावा बीडीसी सदस्यता भी घर के एक सदस्य के पास रही है ।
ग्राम प्रधान सुमन के पति ठाकुर करण सिंह भी बडे व्यवहारिक व्यक्ति माने जाते है । कोरोना वायरस की इस जंग मे सरकार के आदेशों को गम्भीरता के साथ फोलो कर रहे है और करवा भी रहे है । उनका कहना है कि
लाक डाउन के लागू होते ही गांव मे सफाई का कार्य विशेष रूप से दैनिक किया जा रहा है । इसके अलावा ब्लीचिंग पाऊडर का स्प्रे भी कराया जा रहा है ।
उन्होने विशेष रूप से ग्रामवासियों से लोकडाऊन का पूरी तरह से पालन , सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है । ताकि कोरोना को शीघ्रता से भगाया जा सके
सलाम खाकी चौसाना ( शामली ) से सुहेल राणा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment