Advertisement

शामली के क्वारंटीन वार्ड मे तीन दिन पहले स्वयं भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज ने किया सुसाइड , हडकम्प

मृतक करीब 40 वर्ष का गांव जसाला का मूल निवासी बताया गया जो हाल मे शामली के नानूपुरा मे रहता था 



शामली ( उ०प्र०) 2 अप्रैल 2020


        शामली के मौहल्ला नानूपुरा निवासी एक अधेड ने शामली के क्वारंटाइन वार्ड में आज गुरूवार की सुबह फांसी खाकर आत्महत्या कर ली । घटना से स्वास्थ्य विभाग मे हडकम्प मच गया । मृतक गत 31 मार्च मे जुकाम , बुखार आदि के चलते शामली के अस्पताल मे भर्ती हुआ था । मृतक कांधला के जसाला गांव का मूल निवासी बताया जा रहा है ।


         अस्पताल में डाक्टरों द्वारा जांच करके क्वारंटाइन मे रखा गया था और इसका सैम्पल भी जांच के लिए मेरठ मैडिकल भेजा गया था । हालाकि आज गुरूवार सुबह तक इसकी रिपोर्ट भी नही आयी है ।

      

    जिला अधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि नानू पुरा ( शामली ) का निवासी कर्मवीर पुत्र हरि सिंह  तीन दिन पहले 31 मार्च मे स्वयं को बुखार , जुकाम , नजला बताकर शामली के होस्पीटल मे भर्ती हुआ था । उसकी जाँच करके नमूना मेरठ के मैडिकल मे डाक्टरों द्वारा भेजा गया था । जहा से आज सुबह तक मेरठ से जांच रिपोर्ट नही आयी और आज सुबह उसने आत्महत्या कर ली । शव का पोस्टमार्टम कराया गया है ।



सलाम खाकी न्यूज शामली मिनी मुख्यालय की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment