Advertisement

ललितपुर न्यूज : मंडावरा मे भी जैन समाज के अनुयायियों ने घरो मे रहकर मनाया महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याण महोत्सव

घरों में दीपक जलाकर मनाया महावीर स्वामी का जन्मदिन




मडावरा (ललितपुर) उ०प्र० 6 अप्रैल 2020

          मंडावरा दिगंबर जैन समाज महावीर जयंती महावीर स्वामी के (जन्मदिन) को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाती रही है जैन धर्म के ग्रंथों के अनुसार महावीर स्वामी का जन्म चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन हुआ था महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कहे जाते हैं महावीर स्वामी का एक ही नारा रहा जियो और जीने दो ,अहिंसा को अपनाईये


 जिसका अनुसरण करते हुए जैन समाज सदियों से आज उनके मार्गों पर चल रही है पिछले कई वर्षों से महावीर स्वामी के जन्मो उत्सव को जैन समाज बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाती रही है


 सुबह से सभी धर्म प्रेमी बंधु घर से निकलते थे वह अपने नगर की प्रत्येक गलियों में घूम कर अहिंसा रूपी नारे व महावीर स्वामी के भजन को गाते हुए धर्म के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करते थे और विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे । लेकिन कोरोना (कोविड 19 ) वायरस के चलते हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन लगाए जाने के कारण जैन समाज ने उनके आदेश को सर आंखों पर रखते हुए यह अपने घर ही मनाने की ठानी


 और सुबह से ही नन्हे मुन्ने बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी ने अपने अपने दरवाजे बालकनी छत के ऊपर जाकर महावीर स्वामी के नारे जय घोष व ताली बजाकर महावीर जयंती की शुरुआत की लेकिन भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन नहीं किया प्रत्येक वर्ष दिगंबर जैन समाज दोपहर में जलविहार करती थी लेकिन जैन समाज ने जलविहार नहीं किया 


क्योंकि जैन समाज हमेशा ही राष्ट्र प्रेमी  प्रेमी व मानव  जीवो पर दया करने के लिए अग्रणी रही है जिसका जीता जागता रूप जैन समाज ने आज दिखाया और लॉक डाउन का नियम बखूबी पालन किया 


और रात्री में दीप प्रजुलित कर के मनाया  जिस तरह 5 तारीख को 9 बजे देश के नायक के आदेश का पालन करते हुए दीप प्रजुलित कर दूसरी  दिवाली मनाई उसी प्रकार जैन समाज दिवाली महावीर स्वामी के निर्माड उत्सव के रूप में मनाती है वैसे ही जन्म उतसव को दूसरी दिवाली के रूप में मनाया ।


 सलाम खाकी न्यूज ललितपुर के मंडावरा से अनिल जैन की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment